लखनऊ में लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर खाने-पीने की चीजों के दामों में देखने को मिल रहा है। सख्ती के बावजूद कालाबाजारी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को भी मुनाफाखोरी और पैकेजिंग में खामियों पर कई पर जुर्माना लगाया गया।
वहीं मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिंह ने खुद ग्राहक बन कर पुराने लखनऊ में एक दुकान पर छापा मार बड़ी मात्रा में पान मसाला पकड़ा।
जिला आपूर्ति अधिकारी की टीमों ने मंगलवार को मड़ियांव में गोविंद किराना स्टोर पर अरहर दाल 100 रुपये किलो बिकते पाया। इस पर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।
तेलीबाग में शिव प्रोविजन पर मूंगफली के पैकेट तो ओम साईं जनरल स्टोर पर भुजिया के पैकेट पर जरूरी जानकारियां दर्ज नहीं पाई गईं। दोनों के खिलाफ बाट-माप विभाग ने 10-10 हजार रुपये जुर्माना ठोका है। श्रीनगर कॉलोनी में गुप्ता जनरल स्टोर पर लेबलिंग और पैकेजिंग नहीं पाए जाने पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।